किशनगंज /प्रतिनिधि
सोमवार को डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र तथा प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया ।मालूम हो की जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र की साफ-सफाई एवं कार्यालय की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के उपस्कर यथा कुर्सी इत्यादि बेतरतीब तरीके से लगा हुआ पाया गया। कार्यालय की विद्युत संयंत्रों का रख-रखाव ठीक नहीं पाया गया। मौके पर उपस्थित परामर्श केन्द्र के प्रबंधक को साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक करने तथा कार्यालय को सुसज्जित तरीके से रखने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया। कार्यालय के बाहर पानी जमा पाया गया, जिसे निकासी कराने की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।
इसी क्रम में प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय, किशनगंज का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में प्रखण्ड कार्यालय में कुछ कर्मी अनुपस्थित पाये गये । अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निदेश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया। प्रखण्ड कार्यालय का भवन कहीं-कहीं से टूटा हुआ पाया गया, जिसे मरम्मति कराने हेतु संबंधित विभाग से समन्वय करने का निदेश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया तथा कार्यालय की साफ-सफाई एवं कार्यालय को सुसज्जित रखने का भी निदेश दिया गया ।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय में ताला लगा हुआ पाया गया। आर.टी.पी.एस. काउन्टर खुला हुआ था जहाँ एक कर्मी कार्यरत पाया गया। अंचल कार्यालय के बन्द रहने के कारण का अनुश्रवण करने हेतु अपर समाहर्त्ता को निर्देशित किया गया।जिला पदाधिकारी के साथ निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी किशनगंज एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।































