किशनगंज /सागर चन्द्रा
रोज रोज की प्रताड़ना से तंग आकर चार बच्चों की मां ने पति और ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। न्यायालय के निर्देश पर महिला थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पीड़िता पार्वती देवी की शादी आठ वर्ष पूर्व कोचाधामन थाना क्षेत्र के भेभड़ा गांव निवासी लभ कुमार सिंह के साथ हुई थी। शादी के वक्त मायके वालों ने उसके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए कई उपहार भी दिये थे। लेकिन शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज स्वरूप दो लाख रुपये, सोने के आभूषण और बाइक की मांग कर उसे शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इस बीच वह चार बच्चों की मां भी बन गई लेकिन प्रताड़ना का दौर खत्म नहीं हुआ। पीड़िता इसे अपनी नियति मानकर सारे दुख चुपचाप सहती रही। लेकिन जब ससुराल वालों ने जुल्म की इंतहां कर दी तो पीड़िता ने इंसाफ के लिए कानून का दरवाजा खटखटाया। वहीं न्यायालय ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला थाना को केस दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया। न्यायालय के आदेश पर महिला थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शादी के वक्त हैसियत के अनुसार मायके ने उपहार दिया था।पीड़िता की दो लड़का व दो लड़की है।वहीं शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले कम दहेज लाने को लेकर अक्सर ताने बाने सुनाते थे और दहेज लाने के लिए मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करता था। और कहता था मायके से दो लाख रुपए,बाइक व जेबर मांग कर रहा हूं जब पीड़िता ने इसकी विरोध किया तो पति व ससुराल वालों ने गाली गलौज और मारपीट करने लगा।पीड़िता ने बताया बीमार पड़ने पर इलाज नहीं करवाना, गोहाली घर में सुलाना बच्चों के सही ढंग से परवरिश नहीं करता था। पीड़िता जुल्म को सहती थी ये सोचकर कि सब ठीक हो जायेगा। लेकिन दिन प्रतिदिन जुल्म बढ़ता गया कई बार ससुराल वाले घर में बंद कर बच्चों के साथ जलाने का प्रयास भी किया है।वहीं 10 फरवरी को मेरे मायके में जाकर कहने लगा अभी तक हम लोगों का मांग पूरा नहीं हुआ है।जल्दी हमलोगो का दो लाख रुपए दे दो नहीं बेटी समेत बच्चे को जान से मार देंगे।जिसके बाद पिड़ाता ने न्याय की गुहार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में लगाई वहीं न्यायालय के निर्देश पर महिला थाना मे दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर अग्रिम कारवाई मे पुलिस जुटे हैं।
फोटो साभार : इंटरनेट