लोकलाज के डर से थाने में नही करवाया था मामला दर्ज
घर से नकदी और गहने भी लेकर निकली थी युवती
हत्यारों के तलाश में जुटी पुलिस
किशनगंज /सागर चन्द्रा
दिघलबैंक थाना क्षेत्र के दोगिरजा गांव के समीप मक्का खेत से बरामद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। चिकित्सकों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किये जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतका इसरातून खातून गत रविवार रात से ही गायब थी। वह फोन पर किसी लड़के से बात करते हुए घर से निकल गई थी। लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटने के बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गए।
परिजनों ने हर संभव ठिकानों पर उसकी तलाश की लेकिन इसरातून को ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रहे। परिजनों ने अनुमान लगाया कि वह किसी लड़के के साथ भाग गई है। क्योंकि घर से निकलने के दौरान वह मक्का बेचकर घर में रखे 20 हजार रुपये सहित सोने और चांदी के जेवरात भी साथ ले गई थी। नतीजतन लोकलाज की खातिर परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी तक नहीं दी। परंतु बुधवार को घर के निकट स्थित मक्का खेत में उसे मृत पाया गया। परिजनों ने बताया कि पुलिस को युवक का मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है।