किशनगंज /सागर चन्द्रा
गुरुवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा अर्राबाड़ी के निकट महानंदा नदी के तटबंध का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में आर्राबाड़ी के निकट महानंदा नदी तटबंध की स्थिति सही पायी गयी ।जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि महानंदा नदी
तटबंध के कुछ जगहों पर रेनकट बने हुए पाये गये, जिसे देखकर कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण विभाग को संबंधित अभियंता के माध्यम से मरम्मति कराने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण, किशनगंज द्वारा बताया गया कि तटबंध में स्थित बाढ़ नियंत्रक गेट की मरम्मति करा ली गयी है तथा रंग-रोगन का कार्य भी करा लिया गया, जिसे देखकर जिला पदाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण, किशनगंज को तटबंध पर बालू से भरे बोरे का भंडारण, बालू का भंडारण एवं हटमेंट (झौपड़ी) का निर्माण कार्य बाढ़ अवधि से पूर्व करा लेने का निर्देश जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा दिया गयानिरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण किशनगंज के अतिरिक्त सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता मौके पर उपस्थित थे।