हाल फिलहाल में सदर अस्पताल में दूसरी बार लगी है आग
किशनगंज /सागर चन्द्रा
एक बार फिर से शॉर्ट सर्किट के कारण सदर अस्पताल में आग लग गई। मंगलवार देर रात अस्पताल के प्रथम तल स्थित प्रसव कक्ष में आग लग गई। घटना के वक्त प्रसव कराने पहुंची महिलाएं और उनके परिजन गहरी नींद में सो रहे थे। इस बीच अचानक बिजली बोर्ड और वायरिंग में आग लग जाने से बदबूदार काला धूंआ चहुंओर फैल गया।
सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उनकी नींद खुल गई। आग की लपटों को देख डयूटी पर तैनात अस्पताल की महिला कर्मियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। शोरगुल को सुनकर बिजली कर्मी ने तुरंत विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया। जबकि कुछ लोगों ने अग्नि शमन यंत्र के सहारे आग पर काबू पाकर भीषण हादसा घटित होने से रोक दिया। हालांकि घटना के बाद ही बिजली लाइन में आई खराबी को दूर कर विद्युत व्यवस्था फिर से बहाल कर दिये जाने से लोगों ने राहत की सांस ली।