किशनगंज /सागर चन्द्रा
इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे मरीज और उनके परिजनों को शीतल पेय जल मुहैया कराने के उद्येश्य से मुख्य द्वार के निकट स्थापित शीतल पेय जल आपूर्ति व्यवस्था प्रशासनिक उदासीनता के कारण बीमार हो गया है। मात्र फिल्टर की ससमय सफाई नहीं किये जाने से शीतल पेय जल उपलब्ध कराने वाली मशीन शोभा की वस्तु बन गई है। जिसका खामियाजा अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को उठाना पड़ रहा है।
भीषण गर्मी में भी पेय जल की व्यवस्था नहीं होने के कारण बाजार से बोतलबंद पानी खरीद कर पीना लोगों की मजबूरी बन गई है। बुधवार को मरीज का इलाज कराने पहुंचे धरमगंज निवासी रामेश्वर दास और संजय पासवान ने बताया कि अस्पताल के बाबुओं को शुद्ध और शीतल पेय जल मुहैया कराने के लिए उनके कार्यालय कक्ष में ही वाटर फिल्टर मशीन लगा दी गई है। जहां वे आसानी से अपनी प्यास बुझा लेते हैं। लेकिन आमजनों की सुधी लेने वाला कोई नहीं है।