डेस्क/न्यूज लेमनचूस
बॉलिवुड के मशहूर ऐक्टर, कमीडियन जगदीप का बुधवार को 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह कई बीमारियों से पीड़ित थे। गुरुवार की सुबह उन्हें सुपुर्दे-ए-खाक किया जाएगा।
बता दें, जगदीप का पूरा नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। जगदीप ने लगभग 400 फिल्मों में काम किया है ।उनकी कई फिल्में जिनमे एक शोले भी है काफी मशहूर हुई है ।सूरमा भोपाली के नाम से फिल्मी दुनिया में मशहूर इस कलाकार के निधन पर बॉलवुड में शोक पसर गया है ।फिल्म अभिनेता अजय देवगन ,जॉनी लीवर सहित अन्य अभिनेता अभिनेत्रियों ने शोक व्यक्त किया है ।



























