किशनगंज :विधायक ने क्षेत्र का किया भ्रमण ।समस्याओं से हुए रूबरू

SHARE:

किशनगंज/इरफान

पोठिया प्रखंड अन्तर्गत दामलबाड़ी पंचायत का विधायक ने भ्रमण किया और समस्याओं से रूबरू हुए । एमआईएम विधायक कमरुल होदा ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पोठिया प्रखंड के दामलबाड़ी तथा परलाबाड़ी पंचययत का दौरा कर पंचायत की समस्याओं को मौके पर जाकर देखा।

एवं स्थानीय लोगों को समस्याओं से निजाद दिलाये जाने का भरोसा दिलाया।बुधवार को विधायक कमरुल होदा के प्रतिनिध इदु हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की समस्या को लेकर विधायक काफी गम्भीर है।

फोटो पोठिया के दामलबाड़ी ओर परलाबाड़ी के बीच जर्जर सड़क का जायजा लेते विधायक कमरुल होदा व अन्य।

जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के तहत जर्जर सड़क पुलपुलिया, सभी दुरुस्त हो सके जिसे लेकर प्रत्येक दिन अलग अलग पंचायतों में पहुँच कर जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत बुधवार को परलाबाड़ी ओर दामलबाड़ी पंचायत के बीच पिछले बर्ष के बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल एवं पुल का दोनो ओर का ध्वस्त सम्पर्क पथ का जायजा लिया।

बताते चले कि परलाबाड़ी ओर दामलबाड़ी पँचायत जोड़नेवाली सड़क पर डूमरमनी निकट अवस्थित पुल पिछले वर्ष बाढ़ के दोनो ओर का सम्पर्क पथ ध्वस्त हो गया था। जिससे डूमरमनी,छगलिया,कुल्थीबाड़ी,ह लदागांव के लगभग पांच हजार की आबादी बुरी तरह प्रभावित है। जिसका जायजा विधायक ने बुधवार को मौके पर पहुँच कर लिया।मौके पर विधायक श्री होदा ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र मरम्मति कराई जयगी।

इस मौके पर इदु हुसैन,आलमगीर, मो.सज्जाद,मोलना गुलाम मोहिउदीन, मो.इरफान,असलम, इरशाद,आदि दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई