देश :24 घंटे में कोरोना के 22752 नए मामले मिले 482 की मौत

SHARE:

देश/डेस्क

भारत में पिछले 24घंटे में कोरोना वायरस के 22,752 नए मामले सामने आए हैं और  482 मौतें हुई हैं। देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,42,417 है जिसमें 2,64,944 सक्रिय मामले एवं  4,56,831 ठीक हो चुके है ।देश में अभी तक 20,642 लोगो की मौत बीमारी से हुई है 

आईसीएमआर के मुताबिक 7 जुलाई(कल) तक कुल 1,04,73,771 सैंपल का टेस्ट किया गया जिसमें से 2,62,679 सैंपल का टेस्ट कल किया गया ।

सबसे ज्यादा पड़ गई