देश :24 घंटे में 22 हजार से अधिक संक्रमित मरीज मिले 467 की कोरोना से गई जान

SHARE:

देश/डेस्क

स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24घंटे में कोरोना के 22,252मामलों, 467मौतों के साथ देश में COVID19 मामलों का आंकड़ा 7लाख के पार। देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,19,665 है ।

जिसमें 2,59,557 सक्रिय मामले 
 है जबकि 4,39,948 ठीक हो चुके है ।देश में बीमारी से मृतकों का आंकड़ा बढ़ कर 20,160 पहुंच चुका है ।वहीं आईसीएमआर के मुताबिक 6 जुलाई(कल) तक कुल 1,02,11,092 सैंपल का टेस्ट किया गया जिसमें से 2,41,430 सैंपल का टेस्ट कल किया गया ।

सबसे ज्यादा पड़ गई