देश में 7 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24घंटे में 425 की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 

भारत में पिछले 24घंटे में कोरोना वायरस के 24,248 नए मामले सामने आए हैं और 425 लोगों की मौत हुई है। देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,97,413 है । जिसमें 2,53,287 सक्रिय मामले है वहीं 4,24,433 ठीक हो चुके हैं देश में अभी तक 19,693 मौत बीमारी से हुई है ।

देश में 7 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24घंटे में 425 की मौत