देश/डेस्क
असम में लगातार बारिश से डेढ़ दर्जन जिले बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित है ।मालूम हो कि बाढ़ से लगभग 10-15लाख की आबादी प्रभावित हुई है और हजारों एकड़ फसल बर्बाद हुआ है । जबकि असम में बाढ़ से अब तक 61 लोगो की मौत हुई है ।असम के 18 जिले भीषण बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।
बाढ़ से और दो लोगों की मौत हो गई है और 10.75 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा है कि मोरीगांव और तिनसुकिया जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य में अब तक बाढ़ से 61 लोगों की मौत हुई है और 24 लोगों की मौत भूस्खलन से हुई है।



























