किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना क्षेत्र के पिछला पंचायत निवासी नाबालिग लड़की को बंगाल के युवक के द्वारा शादी की नियत से बहला फुसलाकर अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने हरसंभव ठिकानों पर उसकी तलाश की।
लेकिन उसे ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रहे। नतीजतन मंगलवार को परिजन पीड़िता की बरामदगी की गुहार लगाने टाउन थाना पहुंचे। जहां परिजन की लिखित शिकायत पर बंगाल के दालकोला निवासी तौफीक आलम के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
वहीं परिजन ने बताया कि गत 26 मार्च को पीड़िता अपने घर में अकेली थी। इसी दौरान आरोपी तौफीक अपने साथियों के साथ एक वाहन पर सवार होकर उनके गांव पहुंचा और जबरण पीड़िता को उठाकर अपने साथ लेकर चला गया।





























