कैमूर :जिला सर्वेक्षण प्रतिवेदन प्रारूप के संबंध में मांगे गए सुझाव

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिला सर्वेक्षण प्रतिवेदन प्रारूप के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा आम जनों से सुझाव मांगा गया है।जिसे लेकर वेबसाइट का लिंक प्रशासन द्वारा जारी किया गया ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उच्चतम न्यायालय में सरकार द्वारा दायर सिविल अपील संख्या 3661-3662/2020 में दिनांक- 10/11/21 को पारित अंतरिम आदेश के अनुपालन में कैमूर भभुआ जिला अंतर्गत गठित अनुमंडलीय समिति द्वारा बालू घाटों से संबंधित सर्वेक्षण प्रतिवेदन (DSR) के परिपेक्ष में बिहार राज्य स्तरीय आकलन समिति (SEAC) एवं खान एवं भूतत्व विभाग बिहार पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला सर्वेक्षण प्रतिवेदन(DSR) में निर्देशित हेतु बिंदुओं पर संशोधित कर जिला सर्वेक्षण प्रतिवेदन प्रारूप को आम लोगों का सुझाव/आपत्ती/कमेंट हेतु कैमूर जिला के वेबसाइट लिंक (kaimur.nic.in) पर उपलब्ध है।वही कहा गया कि जिला सर्वेक्षण प्रतिवेदन (DSR) के प्रारूप के संबंध में सुझाव/आपत्ती/कमेंट (mikaimur@gmail.com) पर एक माह के अंदर उपलब्ध कराया जा सकता है।

सबसे ज्यादा पड़ गई