कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
राज्य स्तरीय विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता मेंबालिकाओं की टीम ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। गौरतलब हो कि कला संस्कृति युवा विभाग एवं खेल प्राधिकरण पटना के तत्वधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका अंडर 14 अंडर-17 अंडर-19 हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सासाराम के अदमापुर डीएवी स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में कैमूर की बालिका हैंडबॉल टीम ने भाग लिया था।
जिसमें कैमूर की अंडर-19 वर्ग की बालिका टीम ने पहला मैच मैं सिवान को 3-2 से हराकर,दूसरा मैच वैशाली को हराकर तीसरा मैच शेखपुरा को हराकर राज्य स्तरीय विद्यालय खेल में पहली बार में कांस्य पदक जीत कर कैमूर जिले का नाम रोशन किया। टीम प्रभारी संतोष सिंह, मिथिलेश सिंह इत्यादि थे। कैमूर टीम की जीत पर जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश, दिलीप कुमार पटेल,महावीर कुमार सिंह डा तुलसी प्रसाद सिंह,अखिलेश कुमार सिंह, राम प्रसाद सिंह,रविंद्र पासवान,कबीर अली अधिवक्ता रमेश निषाद रिंकू अंसारी ओमप्रकाश कुमार अजीत कुमार अशोक कुमार विकास कुमार आनंद निषाद इत्यादि ने जीत की बधाई दी।


























