बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपये चोरी,लाइन खानकाह चौक पर दो बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

अज्ञात बदमाशों के द्वारा बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपये भरा थैला चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके लाइन खानकाह में गुरुवार दोपहर दिनदहाड़े घटित घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि बदमाशों की सारी कारस्तानी घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की पहचान में जुट गई है।






जानकारी के अनुसार अनगढ़ निवासी मोहम्मद शरीफ गुरुवार को गांधी चौक स्थित एसबीआई से एक लाख रुपये निकासी कर खाना खाने के लिए लाइन खानकाह चौक स्थित होटल पहुंचे थे। उन्होंने अपनी बाइक होटल के निकट खड़ी कर दी और खाना खाने में मशगूल हो गये। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बैठे एक बदमाश ने बाइक की तोड़कर रुपयों भरा थैला चोरी कर लिया।

जबकि उसका साथी पूर्व से ही बाइक स्टार्ट कर तैयार खड़ा था। दोनों बदमाश लोगों के सामने से रुपये लेकर आराम से फरार हो गया। खाना खाने के बाद जब मोहम्मद शरीफ बाइक के निकट पहुंचे तो डिक्की खुला देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने फौरन शोर मचाना शुरू कर दिया। लेकिन तबतक बदमाश फरार हो जाने में सफल रहा। बहरहाल पीड़ित की लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।











सबसे ज्यादा पड़ गई