बिहार /डेस्क
वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी को बड़ा झटका लगा है ।मालूम हो की पार्टी के तीनो विधायको ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी में शामिल हो गए है । विधायको ने विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को समर्थन पत्र सौंपा है ।इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद,रेणु देवी मौजूद थी ।
बता दें कि विधायक मिश्री लाल यादव , स्वर्णा सिंह और राजू सिंह बीजेपी में शामिल हो गए है ।गौरतलब हो की उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में वीआईपी पार्टी द्वारा उम्मीदवार खड़ा किए जाने के बाद से ही दोनो दलों में दूरियां बढ़ गई थी ।वही बौचहा विधान सभा उप चुनाव में बीजेपी के खिलाफ उन्होंने उम्मीदवार खड़ा कर दिया है।मुकेश सहनी बीते कई महीनो से बीजेपी के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे थे, जिसके बाद आज बीजेपी का बुलडोजर मुकेश सहनी की पार्टी पर ऐसा चला की वो अकेले हो गए है। तीनों विधायको को पार्टी में शामिल करवा कर मुकेश सहनी को बड़ा झटका देने का काम बीजेपी ने किया है ।वही कल तीनो विधायको का बीजेपी कार्यालय में सम्मान किया जायेगा। यही नहीं बीजेपी नेताओ मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है ।देखना दिलचस्प होगा कि मुकेश सहनी अब क्या कदम उठाते है ।
Post Views: 371