उत्तराखंड: पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मालूम हो कि श्री धामी दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने है। वह राज्य के 12वे में मुख्यमंत्री बने है । मालूम हो कि उनके साथ 8 अन्य विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई है ।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और गोवा के मनोनीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत देहरादून, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेता मौजूद रहे ।
शपथ श्री धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। जो भी हमने संकल्प लिए हैं, उसपर आज से ही हमारी सरकार काम करना शुरू करेगी।उन्होंने कहा हम कल कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे और सारी जानकारी देंगे । वह दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 538





























