किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार दिवस के उपलक्ष्य पर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में मंगलवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में जिला प्रशासन द्वारा अपने जिले के शतरंज खिलाड़ियों के बीच एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 3 दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस संदर्भ में जिला खेल पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार ने जानकारी दी की अपने प्रदेश के स्थापना दिवस पर जिला पदाधिकारी सह जिला शतरंज संघ के पदेन अध्यक्ष डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर यहां शतरंज एवं बैडमिंटन खेल का विधिवत आयोजन किया गया जिनके विजेता खिलाड़ियों को जिला प्रशासन द्वारा उचित मंच पर पुरस्कृत किया जाएगा।






























