किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत झुनकी मुसहरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप मुखिया असर जहान के द्वारा किया गया ।जिसमे सभी की सर्वसम्मति से विद्यालय के सचिव पद के लिए प्रवीण को चुना गया ।बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण आदि शामिल थे ।
उपमुखिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर विद्यालय के विभिन्न पदों का गठन किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष उप मुखिया असर जहां ने सभी शिक्षकों से कहा कि विद्यालय में सुचारू रूप से पठन पाठन का कार्य करें । नई कमिटी का चयन होने के उपरांत सभी शिक्षक अपने दायित्व का निवारण करें।
सभी शिक्षक विद्यालय में समय पर आएं और विद्यालय में बच्चों की संख्या में वृद्धि को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक ऊम्मे रूमा,सहायक शिक्षिका मधु कुमारी,तालीमे मरकज शबीना उपस्थित रहे।