उत्तर प्रदेश : कन्नौज में बोले पीएम मोदी ,पूरा यूपी जानता है, पूरा देश जानता है कि आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही 

SHARE:

देश /डेस्क 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के कन्नौज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए ही समाजवादी पार्टी की पर जमकर निशाना साधा है । साथ ही उन्होंने यूपी में बहुमत से सरकार बनाने का दावा भी किया । पीएम मोदी ने कहा यूपी में लड़ाई इस बात की नहीं है कि किसकी सरकार बनेगा या किसकी सरकार नहीं बनेगी।पूरा यूपी जानता है, पूरा देश जानता है कि आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही।

उन्होंने कहा बस अब मुकाबला इस बात का है कि बीजेपी की जो पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी वो पहले से कितनी ज्यादा सीटें लेकर बनेगी, इसका मुकाबला चल रहा है।दो दिन से घोर परिवारवादियों को सपने दिखना बंद हो गए हैं, उनकी हराम हो गई है। पीएम मोदी ने कहां वो लोग सोच रहे थे कि जातिवाद फैलाकर, संप्रदायवाद फैलाकर, वोटों को बांट देंगे।लेकिन मुझे खुशी है कि यूपी के लोग माफियावादियों, दंगावादियों के खिलाफ एकजुट होकर वोट कर रहे हैं।ये एकजुटता दंगावाद से मुक्ति के पक्ष में है।ये एकजुटता, कानून व्यवस्था के पक्ष में है।उन्होंने कहा ये एकजुटता महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के पक्ष में है।विकास के लिए, रोजगार के लिए, निवेश के लिए शांति का माहौल सबसे पहली शर्त है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ सालों पहले गुजरात में जब कांग्रेस की शासन थी उस वक्त आए दिन कहीं ना कहीं दंगे होते थे हत्या की जाती थी लेकिन उसके बाद वहां के लोगों ने भाजपा को चुना और तब से वहां शांति का माहौल बना हुआ है ।उन्होंने कहा इसलिए उत्तर प्रदेश आज कानून के राज को सबसे बड़ी प्राथमिकता दे रहा है।यूपी का सामान्य से सामान्य मतदाता भी समझ रहा है कि दंगाइयों और गुंडे-बदमाशों के इलाज की दवा सिर्फ भाजपा सरकार के ही पास है।योगी जी के नेतृत्व ने जिस प्रकार दंगों को रोका है, हमें उसे स्थायी स्वरूप देना है।पीएम मोदी ने कहा हमें दोबारा ऐसी हरकतों को उत्तर प्रदेश में पनपने नहीं देना है।जिनकी राजनीतिक बुनियाद अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर टिकी हो वो कभी सुधर नहीं सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा आप देखिए, इन लोगों ने कैसे-कैसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, इनके ज्यादातर उम्मीदवार हिस्ट्रीशीटर हैं और कई तो जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं।ये लोग कहते हैं- परिवार का, परिवार के लिए, परिवार द्वारा शासन।उन्होंने कहा Government of the family, by the family, for the family.लोकतंत्र की व्याख्या करते हुए कहा जाता है-Government of the people, by the people, for-the-people. यानि जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश की घोर परिवारवादी पार्टियों ने, लोकतंत्र की इस भावना को ही बदल दिया।हम इस इत्र को ग्लोबल ब्रांड बनाने में जुटे हुए हैं।दुनिया में कन्नौज के इत्र का डंका बजे इसके लिए हम काम कर रहे हैं । वहीं उन्होंने कहा घोर परिवारवादियों की कुनीति का एक गवाह कन्नौज का इत्र उद्योग भी है।इन्होंने अपने भ्रष्टाचार से, अपने काले कारनामों से यहां के इत्र कारोबार को बदनाम किया।इन्होंने इत्र को करप्शन से जोड़ा।

सबसे ज्यादा पड़ गई