सुपौल :कैदी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से चार पुलिसकर्मी सहित छह घायल,अस्पताल में भर्ती

SHARE:

सुपौल /राजीव कुमार

कैदी वाहन के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए ।मामला सुपौल जिले के भपटियाही Nh 57 का है जहां पैरोल पर कैदी को पूर्णिया से निर्मली ले जाया जा रहा था उसी दौरान बांस लादे ट्रैक्टर से कैदी वाहन की टक्कर हो जिसमें चार पुलिस कर्मी ,एक कैदी एवं चालक हादसे के शिकार हो गए है सभी घायलो को भपटियाही के अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया ।

सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्र ने बताया सभी पुलिसकर्मी पुर्णिया मंडल कारा से एक सजायाप्ता कैदी को पैरोल पर उनके पिता के दाह संस्कार में भाग लेने के लिए सुपौल के निर्मली उसके घर ले जा रहे थे तभी भपटियाही में दुर्घटना के शिकार हो गए।

घायल सभी पुलिसकर्मी पुर्णिया मंडलकारा से जुङे हुए बताये जाते है ।जो सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के वार्ड 6 के रहने वाले कैदी श्याम दास को एक प्राईवेट सूमो वाहन से ला रहे थे तभी यह हादसा हो गया ।

सबसे ज्यादा पड़ गई