खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
भारत-नेपाल सीमा से सटे खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र की पानीटंकी पुलिस ने नशीली इंजेक्शन के साथ दो महिलाओं को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए गए महिलाओं के नाम मीना पोद्दार ( 25 ) और मोना साहनी ( 28 ) बताया गया है। दोनों खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के गौरसिंहजोत के निवासी हैं । खोरीबाड़ी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पानीटंकी पुलिस प्रभारी अनूप कुमार वैद्य के नेतृत्व में पानीटंकी इलाके में दो महिलाओं को रोककर महिला पुलिस द्वारा तलाशी ली गई ।






























