कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोचाड़ी गाँव मे पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने साड़ी से फांसी का फन्दा लगाकर आत्महत्या कर लिया.मृतका कमलेश राम की पत्नी तेतरा देवी गाँव कोचाड़ी थाना भगवानपुर जिला कैमूर की निवासी हैं .
बताते चलें कि कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोचाड़ी गाँव के कमलेश राम और उनकी पत्नी तेतरा देवी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी इसके बाद इस बात की सूचना मायके वालों को दिया गया सूचना मिलते ही तेतरा देवी के मायके से उनके परिजन समझाने के लिए कोचाड़ी गाँव आये और समझा कर चले गये.
इसके बाद तेतरा देवी ने साड़ी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया. इसके बाद इस बात की सूचना भगवानपुर पुलिस को दिया गया इसके बाद पुलिस के द्वारा मृतका के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 196





























