नक्सलबाड़ी : रामकृष्ण आश्रम द्वारा जरूरतमंदों के बीच चादर का किया गया वितरण

SHARE:

नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से नक्सलबाड़ी प्रखंड के टुकरिया टी स्टेट खाल बस्ती इलाके में जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र वितरण किया गया ।इस संबंध में श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी के सदस्य वीरेन कर्मकार ने बताया श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी के सदस्य वीरेन कर्मकार ने बताया कि एक तो कोरोना के बढ़ते प्रकोप से इलाके के जरूरतमंदों के बीच काफी समस्या पूर्व से बनी हुई है । वहीं दूसरी ओर पिछले दो दिनों से बेमौसम बारिश से इलाके में अधिक ठंड के इजाफे से लोग काफी परेशान है ।






इसको देखते हुए आज नक्सलबाड़ी टुकरिया टी स्टेट खाल बस्ती इलाके में चादर 175 पीस , ओढ़ना, 140 पीस, साड़ी 106 पीस जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया ।इस दौरान लोगों के ठंड से कंपकपाते जीवन को आश्रम ने गर्म कपड़े प्रदान किया तो वहीं ठंड के इस मौसम में चादर से गर्म राहत पाने वाले लोगों ने इस मदद के लिए खुशी व्यक्त किया। कर्मकार ने बताया श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से समय समय पर जनहित में कार्य का आयोजन होता रहता है ।इस अवसर पर नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम के उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद,कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन, वीरेन कर्मकार व समाजसेवी मुनीष गुप्त, विजय सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।











सबसे ज्यादा पड़ गई