देश :केंद्र सरकार ने 59 चाइनीज ऐप को किया प्रतिबंधित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

भारत सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए टिक टॉक सहित 59 चाइनीज ऐप को प्रतिबंधित कर दिया है ।मालूम हो कि सरकार ने चीन की अर्थ व्यवस्था पर वार करते हुए शेयर इट,यूसी ब्राउज़र, ड्यू बैटरी सेवर ,क्लब फैक्ट्री सहित अन्य एप्पस को प्रतिबंधित किया है ।

मालूम हो कि हेल्लो, लाइकी , न्यूज डॉग जैसे ऐप्स को प्रतिबंधित कर सरकार ने यह दिखा दिया है कि सैनिकों कि शहादत का चुन चुन कर सरकार बदला लेगी ।मालूम हो कि चीन इन ऐप्स के जरिए अरबों रुपए का सालाना कारोबार करती थी । सरकार के फैसले के बाद पूरे देश में लोगो ने सरकार का समर्थन किया है और हर देश वाशी यही चाहता है कि चीन को करारा जवाब दिया जाए ।

एप्प की सूची

देश :केंद्र सरकार ने 59 चाइनीज ऐप को किया प्रतिबंधित

error: Content is protected !!