फारबिसगंज:जाप छात्र परिषद ने इंटरमीडिएट छात्र छात्राओं के बीच बाँटे मास्क और सेनिटाइजर

SHARE:

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्र नेता रमण झा के नेतृत्व में फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में हो रहें इंटरमीडिएट की परीक्षा में परीक्षार्थियों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया।छात्र नेता रमण झा ने कहा कोरोना की तीसरी लहर में हो रहे इंटरमीडिएट की परीक्षा में समलित होने वाले छात्र छात्राओं को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देते हुए लोगों के बीच मास्क बांटे ।

जानलेवा वायरस के लक्षणों एवं इससे बचाव की जानकारी भी देते हुए कहा कि सभी सावधानी बरतते हुए इस जानलेवा वायरस से सरकार के साथ मिलकर इस वायरस से लड़ने में सहायता प्रदान करें।

कोरोना जैसी जानलेवा वायरस के लक्षण अगर किसी में भी दिखे तो तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन एवं अस्पताल को दें, ताकि ससमय इलाज कर इस जानलेवा बीमारी से लोगों की रक्षा की जा सके। और खुद सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखे। इस मौके पर छात्र नेता राहुल झा, शेख तालिब, इब्राहिम अंसारी, रोशन झा, सुजीत झा आदि मौजूद थे।














सबसे ज्यादा पड़ गई