Search
Close this search box.

बंगाल :डांगुजोत प्राथमिक विद्यालय का मिड डे मील भवन दो साल में भी नहीं हुआ बन कर तैयार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

● वर्ष 2020 में हुआ मिड डे मील भवन का निर्माण कार्य शुरू

● घटिया निर्माण बता ग्रामीणों ने किया था विरोध प्रदर्शन

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बिन्नाबाड़ी पंचायत के डांगुजोत प्राथमिक विद्यालय में बनाए जा रहे रसोई घर का अबतक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। खोरीबाड़ी प्रखंड के शिक्षक सूत्रों के माने तो खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत करीब 14 स्कूलों का मिड डे मील का काम पूरा हो चुका है। जबकि 2020 में डांगुजोत प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था और उसी वक्त उक्त 14 स्कूलों का मिड डे मील भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। जिसमें 14 स्कूलों का मिड डे मील भवन का निर्माण कार्य तीन से साढ़े 3 महीने में संपन्न हो गया है। लेकिन डांगुजोत प्राथमिक विद्यालय के मिड डे मील भवन का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

स्थानीय लोगों की माने तो इसका मुख्य कारण डांगुजोत हिन्दी प्राथमिक विद्यालय में वर्ष 2020 में बनाए जा रहे रसोई घर के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया था। स्थानीय लोगों का आरोप था कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा था । ग्रामीणों का कहना था कि सरकार द्वारा जारी राशि का दुरूपयोग हो रहा है । नींव की गहरी खुदाई तक नहीं की गई है । बगैर लोहे की जाली के ही पीलर खड़ा कर दिया गया । मात्र एक फीट की गहराई से पीलर और दीवार को खड़ा कर दिया गया था। ऐसा निर्माण हुआ तो कभी भी गिर जाने की संभावना थी । इसकी जानकारी मिलने पर खोरीबाड़ी के पूर्व बीडीओ योगेश चन्द्र मंडल आदि अधिकारियों ने निर्माण कार्य का जाएजा लिया और निरीक्षण में पाया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री और बगैर लोहे की जाली के ही पिलर का निर्माण हुआ।




गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने के कारण बने भवन को तोड़कर फिर से निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया गया था। इसलिए अभी तक भवन का काम चल रहा है। शिक्षक सूत्रों के अनुसार सरकार की ओर से 2020 में डांगुजोत प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील भवन निर्माण के लिए पहली बार 1लाख 34 हजार 500 रुपये दी गयी थी । उस वक्त डांगुजोत प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज प्रसाद थे और उसी वक्त भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था ।

इस संबंध में वर्तमान डांगुजोत प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र बैठा से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि 27 अगस्त 2021 को मैंने प्रधानाध्यापक का प्राथमिक विद्यालय का कार्य संभाला है। उन्होंने कहा मिड डे मील भवन का निर्माण कार्य डांगुजोत प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक पंकज प्रसाद के नेतृत्व में शुरू हुआ था।लेकिन उस वक्त क्या हुआ था मुझे मालूम नहीं है। मैं जब डांगुजोत प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का इंचार्ज लिया था। तो देखा अबतक यहां डाइनिंग हॉल नहीं बना है। इसके बाद मैंने खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन को लिखित में दिया था कि यहां डाइनिंग हॉल बनाया जाएं।इसके बाद अभी दो महीने से डाइनिंग हॉल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

जोकि अभी भी पूर्व प्रधानाध्यापक पंकज प्रसाद के नेतृत्व में निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं इस संबंध में खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन से फ़ोन पर बात करने पर उन्होंने कहा कि डाइनिंग हॉल निर्माण के लिए पहले इंस्टॉलमेंट का रुपया पूर्व प्रधानाध्यापक पंकज प्रसाद को दिया गया था। अभी अगर पंकज प्रसाद का पहला इंस्टॉलमेंट का काम हो गया होगा तो इंजीनियर जाकर वहां जायजा लेंगे ,उसके बाद वर्तमान प्रधानाध्यापक को सेंकेंड इंस्टॉलमेंट की राशि प्रदान की जाएगी ।












बंगाल :डांगुजोत प्राथमिक विद्यालय का मिड डे मील भवन दो साल में भी नहीं हुआ बन कर तैयार

× How can I help you?