अररिया /बिपुल विश्वास
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से समाहरणालय स्थित परमान सभागार में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा – 2022 के सफल संचालन हेतु संबंधित केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों पर सघन गश्ती करने तथा परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु ब्रीफिंग किया गया। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा दिनांक 1 फरवरी 2022 से प्रारंभ होकर दिनांक 14 फरवरी 2022 तक संचालित होगी।प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाहन से 12:45 अपराहन तक ।द्वितीय पाली 1:45 बजे अपराह्न से 5 बजे अपराहन तक निर्धारित है ।
जिले में कुल 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । जिसमें छात्रा की संख्या 11251 तथा छात्रों की संख्या 9791 यानी कुल 210 42 परीक्षार्थी भाग लेंगे ।जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखें ।
परीक्षा केंद्रों पर पीने की पानी, लाइटिंग, बेंच डेस्क, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी आदि की समुचित व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जाए ।
उन्होंने कहा कि महिला एवं पुरुष की फ्रिस्किंग सुनिश्चित की जाए।महिला परीक्षा केंद्रों पर महिला कर्मी द्वारा फ्रिस्किंग की व्यवस्था की जाएगी ।वर्तमान में जारी शीतलहर के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए इंटरमीडिएट परीक्षा के परीक्षार्थियों को जूता , मोजा पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है । परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा
यातायात सुगम बनाने एवं भीड़ भाड़ इकट्ठा नहीं हो इसे लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए । मास्क , सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें । साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाए ।
सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षा अवधि में दंड प्रावधान संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेंगे ।
परीक्षा को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संचालन कराने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से हर पल मॉनिटरिंग किया जाएगा जिसका दूरभाष संख्या 064 5322 2309 का रिजल्ट रहेगा।
जिला नियंत्रण कक्ष में प्राथमिक उपचार से संबंधित दवाओं के साथ चिकित्सक, पैरामेडिकल कर्मी सहित एंबुलेंस एवं अग्निशामक वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ।उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्य एवं दायित्व का समय से निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे , साथ ही साथ स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे । कोई भी पदाधिकारी एवं कर्मी परीक्षा के दौरान कदाचार में लिप्त पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की हिदायत दी गई। वाहन पार्किंग के लिए संबंधित पदाधिकारियों को स्थल चिन्हित करने का भी निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्षों को विधि व्यवस्था एवं यातायात सुगम बनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही साथ 5 परीक्षा केंद्रों हेतु एक थाना प्रभारी को भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मनोज कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार अलबेला एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया फारबिसगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी ,सभी केंद्राधीक्षक , स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें।
Post Views: 145