कैमूर :मुख्य सचिव निबंधन के मौखिक तबादले के आदेश से भड़के कार्यपालक सहायकों ने कार्य का किया बहिष्कार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले में निबंधन कार्यालय के 13 कार्यपालक सहायक जो 2006 से ही मोहनिया एवं भभुआ निबंधन कार्यालय में कार्यरत हैं इन्हें मुख्य सचिव निबंधन के के पाठक के द्वारा मौखिक रूप से दूसरे जिले में तबादले का निर्देश दिया गया है. जिससे कार्यपालक सहायक भड़क गए और कार्य का बहिष्कार कर दिया. जिससे एक दिन में लगभग 20 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है.

बताते चलें कि बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव निबंधन के के पाठक के द्वारा जिले के निबंधन कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायकों का मौखिक रूप से दूसरे जिले में तबादला कर दिया गया जिसके बाद इसकी जानकारी मिलने के बाद सभी कार्यपालक सहायक लिखित पत्र का माग करने लगे कार्यपालक सहायकों का कहना है कि उन्हें जिस जिला में भेजा जा रहा है उसका लिखित पत्र दिया जाए लेकिन मुख्य सचिव के द्वारा उन्हें मौखिक रूप से ही दूसरे जिले में तबादला किया गया है.

इसी बात को लेकर पूरे दिन कार्यपालक सहायक कार्य बहिष्कार किए उनका कहना है कि अगर उन्हें दूसरे जिला में भेजा जा रहा है तो वहां के अधिकारी को दिखाने के लिए उन्हें पत्र निर्गत किया जाए जब तक आदेश पत्र नहीं दिया जाता है तब तक हम लोग कार्य नहीं करेंगे ना ही कहीं जाएंगे. जिला निबंधन पदाधिकारी जावेद अंसारी का कहना है कि 28 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक मौखिक आदेश जारी किया गया था ।

इस आदेश के मुताबिक जिले के 13 कार्यपालक सहायकों को मेल पर जिले के नाम के अनुसार उनको भेजा जाना था। लेकिन संबंधित जिले में काम करने के लिए कार्यपालक सहायक आदेश पत्र की मांग कर रहे हैं। उनका साफ कहना है कि उन्हें किसी तरह का कोई विभागीय पत्र प्राप्त नहीं हुआ है सिर्फ मौखिक आदेश जारी किया गया है. इस वजह से नही जा रहे है।














कैमूर :मुख्य सचिव निबंधन के मौखिक तबादले के आदेश से भड़के कार्यपालक सहायकों ने कार्य का किया बहिष्कार