-60 साल से अधिक उम्र के तमाम बुजुर्गों को लगायी जायेगी प्रीकॉशन डोज
-टीकाकरण से जुड़ी उपलब्धियों में सुधार को लेकर जारी है विशेष अभियान
किशनगंज :कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जिले में टीकाकरण जारी है। सामान्य रूप से पहली , दूसरी एवं प्रीकॉशन डोज दी जा रही है। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शत प्रतिशत टीकाकरण के लिये प्रयास किये जा रहे है । टीकाकरण के लिए अक्षम बुजुर्ग लोगों को सत्र स्थल पर आने की मजबूरी नहीं होगी। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार जिले के कार्यक्रम पदाधिकारी आई सी डी एस एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को 15 वर्ष के ऊपर के सभी किशोरों का स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के आदेश दिए हैं। वहीं जिले के 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को उनके घर ही जाकर टीका दिया जा रहा है । बताया कि पहले भी पहली व दूसरी डोज उनके निवास स्थान पर ही जाकर दी गयी है। साथ ही जिला के विभिन्न प्रखण्डों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से एक सप्ताह के अंदर घर-घर जाकर 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों-किशोरियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान निरंतर प्रगति कर रहा है। जिले में कुल 96 व्यक्ति संक्रमित हैं। सभी व्यक्ति का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है । निर्धारित लक्ष्य की तुलना में लगभग 79.92 फीसदी लोगों को टीका की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं दूसरे डोज के मामले में जिले की उपलब्धि 87.48 प्रतिशत है। 15 से 18 साल आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण के मामले में भी जिले ने उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। अब तक निर्धारित लक्ष्य 1.46 लाख की तुलना में 38 हजार किशोरों का टीकाकरण हो चुका है।
स्वास्थ्यकर्मी ,फ्रंटलाइन वर्कर के साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगायी जा रही है प्रीकॉशन डोज :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने कहा कि पूरे देश के साथ जिले में भी 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मी ,फ्रंटलाइन वर्कर के साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगायी जा रही है। वर्तमान में कुल 6297 प्रीकॉशन डोज लगायी जा चुकी है। |वहीं 60 साल से अधिक उम्र के तमाम लोगों को प्रीकॉशन डोज का टीका लगाने के लिये प्रखंड व पंचायत स्तर पर रोस्टर तैयार किया जायेगा। उन्होंने शतप्रतिशत बुजुर्गों को प्रीकॉशन डोज का टीकाकरण सुनिश्चित कराने को कहा। डीआईओ ने कहा कि इसके लिये सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक को साथ लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है। उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से 15 से 18 साल के किशोरों का सर्वे करा कर शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की बात कही।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से घर-घर जाकर 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों का किया जाएगा टीकाकरण-
सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण मामले में जिले की उपलब्धि 26.12 फीसदी के करीब है। इसमें अपेक्षित सुधार जरूरी है। इसे लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से घर-घर जाकर टीकाकरण के योग्य किशोरों का सर्वे किया जाना है। सर्वे के आधार पर योग्य किशोरों की सूची तैयारी की जायेगी। फिर इसके आधार पर माइक्रोप्लान तैयार कर निर्धारित आयु वर्ग के किशोरों के शतप्रतिशत टीकाकरण का प्रयास किया जायेगा। एक एएनएम को दो आंगनबाड़ी केंद्रों से टैग करते हुए शतप्रतिशत किशोरों का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा जारी पत्र के अनुसार मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा से पूर्व सभी छात्र- छात्राओं का टीकाकरण सुनिश्चित हो सके इसके लिए अगले एक सप्ताह के अंदर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से घर-घर जाकर 15 से 18 आयु वर्ग के टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की आंगनबाड़ी वार सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद सूची के अनुसार सूक्ष्म कार्य योजना बनाकर उनका टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए एक एएनएम को दो आंगनबाडी केंद्र से संबद्ध करते हुए 15 से 18 आयु वर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाएगा।