नवादा :डीएम यशपाल मीणा ने डीआरसीसी का किया औचक निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

डीएम यशपाल मीणा ने आज डीआरसीसी, नवादा का औचक निरीक्षण किये। उन्होंने जिला निबंधन-सह-परामर्श केंद्र के सभी शाखाओं और कार्यालयों का गहन निरीक्षण किए और उपस्थित अधिकारियों को बेहतर ढ़ंग से संचालन के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे कैंपस को स्वच्छ बनाएं, प्रतिदिन सफाई करवाना सुनिश्चित करें। डीपीओ श्री संतोष कुमार, आईटी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर को सारे परिसर का साफ-सफाई करने के लिए कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शनिवार को श्रमदान कार्यक्रम चलाएं और पूरे परिसर को स्वच्छ बनाएं। जिला योजना पदाधिकारी के स्तर से कोई भी कार्य पेंडिंग नहीं होना चाहिए। जेनरेटर को सुगमता से चलाने के लिए शेड लगाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायत पेटिका लगाने और प्राप्त शिकायतों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने कहा कि एक बड़ा मैप (मानचित्र) बनायंे जिसमें डीआरसीसी के सभी शाखाओं को अंकित करायें, जिससे कि बाहर जाने वाले किसी व्यक्ति को किसी भी ऑफिस या कार्यालय में जाने में कठिनाई नहीं हो। सभी प्रखंडों में संचालित केवाईसी (कौशल विकास केंद्र) का नजीर-नक्शा बनाने का निर्देश दिया गया। जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी को डीआरसीसी की योजनाओं से संबंधित होल्डिंग और फ्लैक्सी लगाने के लिए कहा गया। उन्होंने सभी प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए कि स्वच्छता के साथ और ससमय कार्य करें। डीआरसीसी से संबंधित सभी योजनाओं को वांछित लाभुकों तक पहुंचाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।

आज निरीक्षण के समय श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, डीपीओ श्री संतोष कुमार, आईटी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर के साथ-साथ कई अधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।उक्त जानकारी डीपीआरओ नवादा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई ।
















नवादा :डीएम यशपाल मीणा ने डीआरसीसी का किया औचक निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देश