नक्सलबाड़ी :पुलिस ने अवैध रूप से संचालित क्रेशर किया सील , मालिक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

दार्जिलिंग जिला प्रशासन के अधिकारियों ने नक्सलबाड़ी के मनीराम इलाके के रकमजोत में प्रशासन ने अभियान चलाकर एक क्रेशर मशीन को सील कर दिया गया है । प्रशासनीय अधिकारियों ने अवैध रूप से क्रेशर चलाने के आरोप में नक्सलबाड़ी में मेची बॉर्डर के पास एक खेत में एसएम एसोसिएट कर्सर को प्रशासन ने सील कर दिया। मालूम हो कि अवैध क्रेशर चलाने के आरोप में अगस्त 2020 में पूरे प्लांट को सील कर दिया गया था। बावजूद प्रशासन आंखों में धूल झोंका जा रहा था। गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर दार्जिलिंग जिला भूमि एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारी सुमंत सहाय, नक्सलबाड़ी बीडीओ अरिंदम मंडल आदि अधिकारियों ने क्रशर चलाने के आरोप में सील करते हुए मौके से एक डंपर, तीन ट्रैक्टर, एक जेसीबी और 4 लाख 8 हजार से अधिक रुपये की सीएफटी रेत जब्त की गई।






साथ ही इस घटना में क्रशर मशीन के मालिक सर्बजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियान की शुरुआत में स्थानीय लोगों ने क्रशर मशीन को घेर लिया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, हालांकि क्षेत्र में अप्रिय घटना नहीं घटी है। इस संबंध में नक्सलबाड़ी थाना प्रभारी इफ्तिकार उल हसन ने कहा कि यहां लंबे समय से रेत और पत्थरों की तस्करी की जाती थी और सील के बाद भी अवैध रूप से क्रेशर मशीन चल रहा था । सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी बीडीओ व भूमि एवं भूमि सुधार विभाग आदि अधिकारियों ने पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुए फिर सील कर दिया गया है।मौके से क्रेशर के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को उक्त मालिक को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया ।






नक्सलबाड़ी :पुलिस ने अवैध रूप से संचालित क्रेशर किया सील , मालिक गिरफ्तार