कैमूर :कई थानाध्यक्षो का हुआ तबादला ,कुछ नये चेहरों को मिली थाने की कमान, जाने किस थाने का किसे मिला चार्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर में विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए जिले के एसपी राकेश कुमार ने गुरूवार की रात चार थानों के थानेदारों का तबादला कर दिया है. एसपी ने दुर्गावती, कुदरा, सोनहन एवं भगवानपुर थानाध्यक्षों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया है .

सभी स्थानांतरित अधिकारियों को 24 घंटे में योगदान देने का भी निर्देश दिया गया. जिसमे शशिभूषण कुमार को सोनहन से कुदरा, थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी को दुर्गावती से चैनपुर ,थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन को सोनहन थानाध्यक्ष, राजीव रंजन सिंह को दुर्गावती थानाध्यक्ष एवं अनिल प्रसाद को भगवानपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है.

वही कई अन्य पुलिस पदाधिकारीयो का भी तबादला कर दिया गया है. एसपी ने कहा कि यह स्थानांतरण विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए किया गया है. सभी नवपदस्थापित पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से 24 घंटे में योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

कैमूर :कई थानाध्यक्षो का हुआ तबादला ,कुछ नये चेहरों को मिली थाने की कमान, जाने किस थाने का किसे मिला चार्ज