कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
मुख्य सचिव, बिहार पटना के द्वारा ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया गया . उक्त के आलोक में दिनांक- 27 जनवरी को समाहरणालय सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों के सर्वेक्षण से संबंधित उप विकास आयुक्त कैमूर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा किया गया. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है यह सर्वेक्षण कार्य दिनांक 15/02/2022 तक पूर्ण किया जाना है. सर्वेक्षण का कार्य ससमय पूर्ण कराने हेतु जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया .
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वेक्षण कार्य सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक प्रखंड हेतु एक नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है, जिनका दायित्व होगा कि सर्वेक्षण दल को आवश्यक प्रशिक्षण अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते हुए सर्वेक्षण कार्य को ससमय पूर्ण कराये. शहरी क्षेत्रों में सर्वेक्षण हेतु नगर परिषद भभुआ एवं नगर पंचायत मोहनिया, जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका के सहयोग से जीविका कर्मी एवं अन्य विभाग के कर्मियों को पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया जाएगा इन नामित पर्यवेक्षकों को शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से संबद्ध किया जाएगा .
इनका दायित्व होगा कि सर्वेक्षण दल को आवश्यक प्रशिक्षण, अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते हुए सर्वेक्षण कार्य को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे . प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में सर्वेक्षण कार्य हेतु सर्वेक्षण दल का गठन किया जाएगा . सर्वेक्षण दल के गठन में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा.
सभी थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि सर्वेक्षण कार्य को पूर्ण कराने में अपना सहयोग करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में निदेशक डीआरडीए ,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, वरुणजय कुमार वरीय उप समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ,थाना अध्यक्ष एवं अन्य लोग उपस्थित थे।






Post Views: 164