नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय की सहयोग से नक्सलबाड़ी लायंस क्लब तथा नक्सलबाड़ी थाना के संयुक्त पहल पर नक्सलबाड़ी थाना परिसर में गुरुवार को जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवायी और डॉक्टर से सलाह लिया । इस संबंध में नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के सचिव कौशिक आचार्यजी ने बताया गुरुवार को आयोजित नेत्र जांच शिविर में 100 लोगों की आंखों की जांच की गई । जिनमें से 18 की पहचान मोतियाबिंद के रोगियों के रूप में हुई ।
जिसमें गुरुवार को 10 रोगियों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया । बाकी रोगियों का ब्लड शुगर ज्यादा होने के कारण ऑपरेशन के लिए नहीं भेजा गया । ब्लड शुगर सामान्य होने पर ऑपरेशन के लिए ले जाया जाएगा । कौशिक आचार्य ने बताया नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के तत्वावधान में हर माह नक्सलबाड़ी थाने में उक्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है ।
उन्होंने कहा कि नक्सलबाड़ी थाना के प्रभारी इफ्तिकार उल हसन ने आज के शिविर में हर संभव मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। आगे उन्होंने कहा आगामी 31 जनवरी को पानीटंकी तथा 24 फरवरी को नक्सलबाड़ी में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा । नेत्र जांच शिविर में नक्सलबाड़ी थाना प्रभारी इफ्तेखार उल हसन, लायंस क्लब नक्सलबाड़ी के नरेंद्र प्रसाद, देवप्रसाद भौमिक, अनिल साहा, कौशिक आचार्य और कृष्ण दास उपस्थित थे ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 226