नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी जीविका समूह को असंगठित मजदूर योजना के तहत् ई-श्रम कार्ड से जोड़ना सुनिश्चित करें। श्री पंचम दांगी डीपीएम जीविका को निर्देश दिया गया कि सभी जीविका समूह की सूची श्रीमती पूनम कुमारी श्रम अधीक्षक को दें। सभी जीविका समूह की दीदीयों को इस महत्वपूर्ण योजना से जोड़ने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।
इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी लेबर इंस्पेक्टर और सी एस सी के कोऑर्डिनेटर को कई आवश्यक निर्देश दिए। ई-श्रम कार्ड योजना से 16 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम उम्र वाले व्यक्ति इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, बैंक का खाता संख्या, मोबाइल नंबर और दो फोटो की आवश्यकता होती है। जिलाधिकारी ने जिले के श्रमिकों से अपील किया है कि अपने सुधा केंद्र और और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ई कार्ड बना लें। श्रम कार्ड बनाने इससे दो लाख की बीमा का कवर किया जाता है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से काम भी दिया जाएगा।
श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि जिले में संचालित सभी काॅमन सेंटर से वांछित व्यक्तियों को ई-श्रम कार्ड योजना से एक सप्ताह के अन्दर जोड़ना सुनिश्चित करें।
वसुधा केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर पर इसकी सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो बिल्कुल निःशुल्क है। इसके अलावा कोई भी नागरिक अपने सेल्फ अपलोड भी कर सकते हैं। इससे मजदूरों को दो लाख का बीमा का लाभ मिलता है जो आकस्मिक दुर्घटना या मृत्यु होने पर 02 लाख रुपया उनके निकटतम परिवार के आश्रित को दी जाती है। इसके अलावा आने वाले सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत उन्हें काम भी दिया जाएगा।
इसके लिए सभी लेबर इंस्पेक्टर को व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया जिले के सभी मजदूरों के बीच इसको व्यापक प्रचार करने के लिए रणनीति बनाने के लिए कहा गया और एक सप्ताह के अंदर विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिए।
आज की बैठक में डीपीएम जीविका श्री पंचम दांगी, श्री सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, श्रीमती पूनम कुमारी श्रम अधीक्षक के साथ-साथ श्रम निरीक्षक उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी ।