कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी ने वुधवार को महिला थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से जांच करते हुए थानाध्यक्ष पूनम कुमारी के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुयी. डीएसपी ने थाने के मालखाना, हवालात व थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया.

वही इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधान कर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया . उन्होंने थानाध्यक्ष पूनम कुमारी को डायरी को अद्यतन करने तथा लम्बित मामलों के निष्पादन करने को कहा. न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया .

इस संबंध मे डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि थाना का रूटीन निरीक्षण किया जा रहा है इसी के तहत आज महिला थाने का निरीक्षण किया गया जिसमें जो कमी मीली उसे सुधारने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…