किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा बाजार समिति स्थित एसएफसी के सीएमआर गोदाम का निरीक्षण किया गया।
डीएम ने धान अधिप्राप्ति के निमित पैक्स को प्राप्त अग्रिम सीएमआर के उठाव, गोदाम में रख – रखाव ,सीएमआर में नमी की मात्रा,कार्य में संलग्न मजदूर ,उनका पहचान पत्र,प्रत्येक दिन आने जाने वाले सीएमआर से संबंधित कागजात,डाटा बेस आदि का गहन निरीक्षण किया।
सीएमआर गोदाम के निरीक्षण के समय एसडीसी(धान अधिप्राप्ति) श्वेतांक लाल,प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला प्रबंधक एसएफसी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 222