किशनगंज :भीषण शीत लहर के बीच बीडीओ बहादुरगंज ने चलाया कंबल बांटो अभियान,कई लोगो को दिया गया कंबल

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


भीषण शीत लहर के बीच बीडीओ बहादुरगंज ने कम्बल बांटो अभियान चलाया।जिसके तहत अबतक कई पंचायतों में दर्जनों महादलित परिवारो के बीच निर्धन,अहसाय एवम वृद्ध व्यक्तियों को कम्बल का वितरण किया गया।मिली जानकारियों के अनुसार बहादुरगंज बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता सुबह सबेरे आदिवासी बस्तियों का रुख कर लेते हैं।जहां जाकर अत्यंत दबे कुचले लोगों को कम्बल ओढाते हैं।डीएम किशनगंज से मिले कम्बल इनदिनों महादलित परिवारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

प्रखंड के अत्यंत बुजुर्ग, बूढ़ी महिला बीडीओ को आशीर्वाद देने से नही चूकती है।भाटाबारी के चुन्ना मुर्मू बतलाते हैं कि हमारे गांव के कई वृद्ध जिनके पास ठंड से बचने का कोई उपाय नहीं था वहां पहुंचकर बीडीओ साहब के द्वारा उन्हें कम्बल ओढा देना वरदान से कम नहीं लगता है।इस क्रम में बीते दिन भाटाबारी, झिंगाकाटा के कई आदिवासी टोलों में बीडीओ के द्वारा कम्बलों का वितरण किया गया।इससे पूर्व पिछले वर्ष भी बीडीओ बहादुरगंज के द्वारा लगभग 300 कम्बलों का वितरण किया गया था।किंतु अबतक मिले 80 कम्बलों को उक्त व्यक्तियों के बीच वितरण किया जा रहा है।जो अहसाय,निर्धन व्यक्तियों की संख्या को देखकर कंबलों की संख्या काफी कम है जिसको लेकर कई पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने डीएम किशनगंज से कम्बलों की संख्या में वृद्धि करने की मांग की है।












सबसे ज्यादा पड़ गई