नवादा :बाबा दशरथ मांझी की जयंती मनाई गई

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद

पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी जागृति मंच के बैनर तले माउंटेन बाबा दशरथ मांझी की जयंती मनाई गयी। जिसकी अध्यक्षता मंच के संस्थापक कपिल देव मांझी ने किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने बाबा दशरथ मांझी के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

कपिल देव मांझी ने कहा कि बाबा दशरथ मांझी ने 22 वर्षों में पर्वत काटकर रास्ता बनाकर संसार के सामने एक मिसाल पेश किया था। उसी तरह से हमलोग 22 महीने में नवादा में बाबा दशरथ मांझी विश्राम गृह बनाने का संकल्प ले रहे है। मौके पर रामलाल मांझी, वाली मांझी, मीना देवी, प्रमिला देवी, भरत मांझी, सागर चौहान तथा उमेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।









सबसे ज्यादा पड़ गई