छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के द्वारा चूड़ा तिलकुट का किया गया वितरण

SHARE:

नवादा/रामजी प्रसाद / रिंकू

मकर संक्रांति के अवसर पर नवादा के सामाजिक सांस्कृतिक संस्था छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान द्वारा आज गांव में घूम कर लोगों को चूड़ा और तिलकुट का वितरण किया गया । मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा और तिलकुट पाकर गरीब परिवार के लोग और बच्चे काफी प्रसन्न दिखे। यह संस्था भारतीय त्योहार के अवसर पर चाहे वह ईद या मोहर्रम सभी संप्रदायों के बीच काम करती है ।

वहीं खून कि जरूरत पड़ने पर पीड़ित को संस्था के द्वारा रक्त भी मुहैया करवाया जाता है साथ ही कई तरह के अन्य सामाजिक कार्य संस्था के द्वारा लगातार किए जाते रहे जिसकी लोग काफी प्रशंसा करते हैं ।














सबसे ज्यादा पड़ गई