कैमूर :बैंकों एटीएम मशीनों पर गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन, जुट रही भीड़

SHARE:

कोरोना महामारी से बचने के लिए बैंक व एटीएम पर सुरक्षा के नहीं दिख रहे हैं जरूरी इंतजाम

कैमूर /ब्रजेश दुबे

कोरोना महामारी से बचाव के लिए बैंक एटीएम पर सुरक्षा के जरूरी इंतजाम नजर नहीं आ रहे हैं। बैंको सहित सार्वजनिक स्थान पर सोशल डिस्टेंस का पालन नही हो रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जाना है। इसके बावजूद जिले के बैंकों, एटीएम सहित ग्राहक सेवा केंद्रों पर भी इसके लिए जरूरी एहतियात नहीं बरती जा रही है। आमलोग मामले में लापरवाह बने हुए हैं। कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए बैंक और एटीएम पर सुरक्षा के जरूरी इंतजाम नजर नहीं आ रहे हैं। बैंकों के बाहर लोग समूह में खड़े होकर अपने जरूरी कार्यों के निपटारे के लिए घंटों खड़े रह रहे हैं।






जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है। कोरोना को लेकर अनेक तरह के बचाव एवं सरकारी निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके बावजूद बैंक जैसे महत्वपूर्ण संस्थान जिले में कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। सरकार ने निर्देश जारी कर सभी बैंक और एटीएम को सेनीटाइज करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद यह निर्देश सिर्फ कागजी फरमान ही बनकर रह गया है। बैंकों की ओर से एटीएम में पर्याप्त कैश की आपूर्ति की जा रही है। लेकिन एटीएम पर कोरोना के बचाव को लेकर जरूरी एहतियात नहीं बरती जा रही है। जिससे एटीएम मशीनों से संक्रमण होने का खतरा मंडराने लगा है। शहर के कई बैंकों के निरीक्षण के दौरान भी यह मामला सामने आया। आपको बता दें कि जिले में एटीएम के अलावा विभिन्न बैंक के दर्जनों शाखाएं संचालित हैं। इतने बड़े पैमाने पर बैंक और एटीएम होने के बावजूद खासकर कई एटीएम पर सुरक्षा के लिए ना तो गार्ड का इंतजाम है, न हीं कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए गए हैं।














सबसे ज्यादा पड़ गई