किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्रों में उर्वरक की बिक्री ज़ीरो टॉलरेन्स नीति के तहत निर्धारित मूल्य पर हो रही है कि नही इस संबंध में गुरुवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी उदय शंकर एवम कृषि समन्वयक आकाशदीप मौर्य के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के झुनकी मुशहरा पंचायत के विभिन्न गांव में जाकर किसानों से उर्वरक का क्रय किस दर पर किया गया है से संबंधित फीडबैक ली गई।जिसमें भाग कजलेटा, कजलेटा, फाराबारी,कुवारी इत्यादि गांव शामिल है ।
किसानों से पूछताछ की गई कि आप कहाँ से DAP, युरिया एवम अन्य उर्वरक लिए एवम किस कीमत में ख़रीददारी किये हैं । बताते चले कि D.A.P. उर्वरक की कीमत 1200 रुपये प्रति बोरी, यूरिया -266 रुपये प्रति बोरी सरकार द्वारा निर्धारित दर है। कही आप से निर्धारित मूल्य से ज्यादा राशि किसी उर्वरक विक्रेता के द्वारा नही लिया गया।अगर कही कोई उर्वरक विक्रेता किसी भी प्रकार के उर्वरक की खरीद पर निर्धारित दर से अधिक राशि की मांग करता है तो इसकी सूचना कृषि पदाधिकारी टेढ़ागाछ को दे।उस दुकानदार पर विभागीय कारवाई की जाएगी। मौक़े पर कृषि समंवयक आकाशदीप मौर्य, किसान सलाहकार सुरेश प्रसाद शर्मा मौजूद थे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 257