देश /एजेंसी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। प्रियंका गांधी ने यह लिस्ट जारी की, जिसमें 125 उम्मीदवार हैं. इसमें 50 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. बड़े नामों की बात करें तो सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद तो टिकट मिला है।उन्नाव से कांग्रेस ने आशा सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा NRC-CAA के खिलाफ आंदोलन करने वालीं सदफ जाफर को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा पूनम पांडे को टिकट मिला है, वह आशा वर्कर हैं ।
वहीं उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मां को भी कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। लिस्ट जारी करने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि संघर्ष की व नई राजनीति बनाने वाली आवाजें जब एक साथ आएंगी तो बदलाव तय है।यूपी की जीत का दृढ़ संकल्प लेकर जब हम साथ चलेंगे तो बदलाव तय है।उन्होंने कहा की उन्नाव से हमारी प्रत्याशी रेप पीड़िता की माताजी आशा जी हैं।हमने उनको मौका दिया है कि अपने संघर्ष को वह जारी रखें और जिस सत्ता के जरिए उनको दबाया गया और अत्याचार किया गया, उसी सत्ता को अपने हाथ में लें और अपनी लड़ाई लड़ें ।
श्रीमती वाड्रा ने कहा मुझे बहुत खुशी और बहुत गर्व है कि हमारी सभी 50 महिलाएं बहुत संघर्षशील हैं ।हमारी सूची एक नया संदेश दे रही है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे संदेश यह कि अगर आपके साथ अत्याचार हुआ तो आप में यह शक्ति है कि आप अपने हक के लिए लड़ो और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आपको यह शक्ति देगी, आपका समर्थन करेगी ताकि आप अपनी लड़ाई लड़ सकें ।
Post Views: 362