नवादा:अवैध खनन के खिलाफ सीओ ने की कार्रवाई धमौल गांव के निकट से जब्त किया बालू लदा ट्रैक्टर

SHARE:

कार्रवाई में चालक को गिरफ्तार कर दर्ज कराई प्राथमिकी

नवादा/रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

रजौली थाना क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत के तारगीर से धमौल जाने वाली सड़क पर अंचलाधिकारी रजौली अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है।इस दौरान विधि व्यवस्था थानाध्यक्ष सह एसआई कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।जब्त हुए ट्रैक्टर को अंचलाधिकारी ने अग्रतर कार्रवाई के लिए बालू लदे ट्रैक्टर को थाना को सौंप दिया।अंचलाधिकारी ने कहा कि नवादा जिले में बालू का खनन कार्य पर पूर्णतः रोक है।

क्योंकि पहले जिले का पुराने संवेदक के द्वारा खनन कराया जा रहा था।लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर नए रूप से दूसरे संवेदक को विभाग के द्वारा दिया गया।जिसके कारण पुराने संवेदक कोर्ट में परिवाद दायर किया हुआ है।फलस्वरूप नवादा जिले पूरे बालू घाटों से बालू उठाव करना मना है।दूसरी ओर अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार छापामारी अभियान भी चलाया जा रहा है।जिसका नतीजा है कि मंगलवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू उत्खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर को जब्त कर चालक अकबरपुर थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव निवासी लाला राजवंशी के पुत्र राजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।






अंचल अधिकारी ने बताया कि पुलिस के द्वारा अवैध खनन करने के एवज में ट्रैक्टर मालिक एवं चालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।अंचलाधिकारी के द्वारा पिछले महीने भी अवैध बालू की ढुलाई करते भड़रा नदी से एक बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया था।बावजूद अवैध बालू की ढुलाई रूक नहीं रही है। अंचलाधिकारी ने कहा कि नदी के विभिन्न घाटों से अवैध खनन किए जाने की लगातार शिकायत मिल रही है।नदी से अवैध तरीके से बालू का उत्खनन करना गैर कानूनी है।

लेकिन बालू माफिया के द्वारा रजौली के नदी से विभिन्न घाटों से धड़ल्ले से अवैध उत्खनन कर बालू की चोरी किया जा रहा है।अवैध खनन को रोकने के लिए आगे भी लगातार छापामारी अभियान चलाया जाएगा।जबकि दूसरी ओर दो संवेदकों की लड़ाई का फायदा उठाते हुए रजौली प्रखंड क्षेत्र के बालू माफिया रात दिन नदी से ट्रैक्टर लगाकर बालू की चोरी कर रहे हैं। इससे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए के राजस्व की क्षति हो रही है।छापेमारी के मौके पर एसआई के साथ डीएपी बल मौजूद थे।











सबसे ज्यादा पड़ गई