किशनगंज: सीमावर्ती सुखानी थाने की पुलिस की छापेमारी में 05 बोतल नेपाली बियर के साथ एक साईकिल जप्त, तस्कर फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/रणविजय

जिले के सीमावर्ती सुखानी थाने की पुलिस ने छापामारी करते हुए नेपाली बियर (शराब) की पांच बोतलें बरामद की है। हालाँकि इस कार्रवाई में शराब के धंधेबाज मसूद आलम साकिन फुलबाड़ी जिला झापा नेपाल, फरार होने में कामयाब बताया जा रहा है।

इस बाबत सुखानी थाने के थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने बताया है कि गुप्त सूचना पर सोमवार की मध्यरात्रि के बाद करीब दो बजे रात्रि गश्ती कर रही पुलिस टीम ने थानाक्षेत्र में कादोगांव बाजार के समीप पुल के पास से छापेमारी करते हुए कुल एक लीटर 650 मिली लीटर नेपाली बियर की पांच बोतलें जप्त की है, साथ ही इस कार्य में प्रयुक्त एक साईकिल को भी पुलिस ने मौके से बरामद किया है।

किन्तु, इस दौरान शराब तस्करी के आरोपित मसूद आलम अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार होने जाने में कामयाब रहा है। उक्त मामले में सुखानी पुलिस मद्यनिषेध एवम् उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।












किशनगंज: सीमावर्ती सुखानी थाने की पुलिस की छापेमारी में 05 बोतल नेपाली बियर के साथ एक साईकिल जप्त, तस्कर फरार