ओवरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर से परिवहन एवं खनन विभाग ने वसूला लाखों का जुर्माने, थाने ट्रैक्टर जप्त

SHARE:

कुदरा-सोनहन पथ पर खनन व परिवहन विभाग ने संयुक्त चलाया जांच अभियान

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

आज परिवहन एवं खनन बिभाग ने संयुक्त जांच अभियान चलाकर बालू लदे चार ओवरलोडेड ट्रैक्टर पर चार लाख जुर्माना वसूल किया है। भभुआ – कुदरा रोड में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान बिना परमिट और नंबर प्लेट के 9 ओवरलोडेड ट्रैक्टर और एक ट्रक को जप्त किया गया।जांच के दौरान इनके पास कागजात परमिट और ट्रैक्टर ट्रॉली पर नंबर प्लेट नहीं मिला। डीटीओ ने बताया कि पकड़े गए ट्रैक्टर को सीज किया जा चुका है। जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि भभुआ-कुदरा रोड से ओवरलोडेड बालू लदी ट्रैक्टर गुजर रही है।जीटी रोड पर बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक से बालू की डिलीवरी शहर सहित ग्रामीण इलाकों में की जा रही है।






इसके अलावा सोन नदी से भी ट्रैक्टर के जरिए बालू का खेल बदस्तूर जारी है। चेकिंग अभियान के दौरान चार ओवरलोडेड ट्रैक्टर को बिना परमिट और नंबर प्लेट के पकड़ा गया। इस अभियान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर नियमित रूप से अभियान चलाया जाए तो बालू ओवरलोडिंग खेल पर लगाम लगाई जा सकती है। पकड़े गए सभी ओवरलोडेड ट्रैक्टर को सोनहन थाने में जप्त किया गया है।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि ओवर लोडिंग करने वाले ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खनन विभाग के इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे। विशेष जांच अभियान के दौरान बालू लादकर भभुआ कुदरा रोड से आने वाले ट्रैक्टर और ट्रक चालकों में हड़कंप मचा रहा। जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने कहा कि जप्त किए गए सभी वाहनों के कागजात की भी जांच की जा रही है। कागजात सही नहीं पाए जाने पर अलग से जुर्माना लगाया जाएगा।











सबसे ज्यादा पड़ गई