आईपीएस विकास वैभव द्वारा चलाए जा रहे #Lets Inspire Bihar अभियान से जुड़े किशनगंज के युवा, श्री वैभव ने युवाओं को दिए कई टिप्स

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


चर्चित आईपीएस विकास वैभव ने युवाओं के साथ शेयर किया बिहारियों को प्रेरित करने के टिप्स:-

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार के चर्चित आईपीएस पदाधिकारी विकास वैभव द्वारा चलाए जा रहे #Lets Inspire Bihar अभियान लेट इंस्पायर बिहार की बैठक में किशनगंज जिला के भी कई युवा शामिल हुए और बिहार की विरासत को बचाने तथा बढ़ाने की चर्चा में हिस्सा लिया ।इस दौरान विकास वैभव ने बिहार की विरासत को बचाने और बढ़ाने के लिए युवाओं को अहम टिप्स भी दिया ।उन्होंने लेट इंस्पायर बिहार क्या है ,उसका लक्ष्य क्या है, इस बारे में विस्तृत रूप से जानकारी शेयर किया।

वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता बिहार भाजपा आई टी सेल के प्रदेश सह संयोजक शुभम राज सिंह ने किया ।वही बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय प्रभारी अविनाश कन्नौजिया अंशु भी मौजूद थे ।इस बैठक में बिहार की विरासत से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा हुई। बैठक में विकास वैभव ने कहा कि हम सबको बिहार की विरासत को पूरी दुनिया में पहुंचाने का कार्य करना है। बिहार प्राचीन समय से शिक्षा का केंद्र रहा है ।यहां नालंदा विश्वविद्यालय में पूरी दुनिया के लोग शिक्षा ग्रहण करने आते थे।

उन्होंने कहा कि हम लोगों को जाति पाती से ऊपर उठकर सभ्य समाज का निर्माण करना चाहिए ।इस बैठक में पूरे बिहार से सैकड़ों युवा जुड़े थे ।इस बैठक में किशनगंज जिला संयोजक करण साव , भाजयुमो जिलाध्यक्ष-अंकित कौशिक ,नीति शोध विभाग की प्रदेश संयोजिका सिमरन रॉय, अररिया जिला संयोजक शुभम चौधरी, पूर्णिया जिला संयोजक अमृत आनंद चौरसिया,कटिहार जिला संयोजक आशीष कुमार सहित,किशनगंज के दर्जनों युवा सहित प्रदेश भर के सैकड़ों युवा जुड़े थे.
















आईपीएस विकास वैभव द्वारा चलाए जा रहे #Lets Inspire Bihar अभियान से जुड़े किशनगंज के युवा, श्री वैभव ने युवाओं को दिए कई टिप्स