किशनगंज :टेढ़ागाछ में हैल्थ केयर वर्कर्स एवं अन्य लोगों को लगाया गया टीका का बूस्टर डोज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड में सोमवार को विभिन्न स्वस्थ्य केन्द्रों में हेल्थकेयर केयर वर्कर्स एंव फ्रोंट वर्कर्स को कोविड 19 का बुस्टर डोज लगाया गया । जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारियों, पुलिस विभाग , सीमा सुरक्षा बल के जवानों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा सहित अन्य फ्रोंट वर्कर्स को कोविड का बुस्टर डोज का टीका लगाया गया।

बताते चलें कि 10 एंव 11 जनवरी को विशेष अभियान तहत लोगों को बुस्टर डोज देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। खासकर जिन लोगों का नौ माह पुरा हो गया है उन्हीं को बुस्टर डोज दिया जा रहा है। इसके लिए प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड कार्यालय, माफीटोला एसएसबी कैंप, आईसीडीएस आफिस, एपीएचसी धवेली, पीएचसी टेढ़ागाछ, हाईस्कूल बेणुगढ़ में शिविर आयोजित कर लोगों का टीकाकरण किया गया।

वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि पीएचसी टेढ़ागाछ में लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिसमें अभी तक तीन लोगों का टेस्ट कोरोना पाज़ीटिव आया है। बताते चलें कि लोगों का कोवीड टेस्ट जिस रफ्तार से होना चाहिए उस रफ्तार से टेस्ट नहीं हो रहा है। अगर सही से जांच किया जाय तो यह आंकड़ा बढ़ सकता है। जागरुकता के कमी की वजह से हाट-बाजारों में लोग समाजिक दुरी का पालन नहीं कर रहे हैं। जिससे संक्रमण फैलने का एक बार फिर से खतरा मंडराने लगा है। लोग बिना मास्क के भीड़ भाड़ वाले जगहों पर आराम से घुम रहे हैं।जो चिंता का विषय है।











किशनगंज :टेढ़ागाछ में हैल्थ केयर वर्कर्स एवं अन्य लोगों को लगाया गया टीका का बूस्टर डोज